Chhattisgarh

सड़क दुर्घटना में घायलों की जान बचाने वाले गुड सेमेरिटंस (नेक इंसानों) को एसएसपी ने किया सम्मानित

🄳🄸🅂🄿🄰🅃🄲🄷 🄽🄴🅆🅂

रायपुर, 05 मई 2024
सड़क दुर्घटना में घायलों की जान बचाने वाले गुड सेमेरिटंस (नेक इंसानों) को एसएसपी रायपुर संतोष कुमार सिंह द्वारा किया गया सम्मानित, प्रशस्ति पत्र एवं शिल्ड प्रदान कर घायलों की मदद करते रहने की अपील की गई। बता दें कि सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम एवं घायलों को त्वरित उपचार हेतु माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा सड़क दुर्घटना में घायलों को त्वरित चिकित्सा उपलब्ध कराने वाले व्यक्तियों को गुड सेमेरिटंस अर्थात नेक व्यक्ति की संज्ञा देते हुए इन्हे प्रोत्साहित व पुरस्कृत करने को निर्देशित किया गया है। जिसका पालन करते हुए एसएसपी रायपुर संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रतिमाह सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद कर जान बचाने वाले गुड सेमेरिटंस (नेक इंसान) को प्रशस्ति पत्र एवं शिल्ड देकर सम्मानित किया जाता है।

img 20240606 wa00913378002116305748366
img 20240606 wa00933938989289878644928

इसी क्रम में आज दिनांक 05 जून 2024 को जिले के 05 गुड सेमेरिटंस को एसएसपी ऑफिस में बुलाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री ओम प्रकाश शर्मा, डीएसपी ट्रैफिक गुरजीत सिंह एवं सुशांतो बनर्जी उपस्थित रहें।


बता दें कि देश में प्रति वर्ष सड़क दुर्घटना में लगभग डेढ़ लाख लोगांे की मृत्यु होती है, जिसका प्रमुख कारण घायलों को त्वरित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध नही होने के कारण होता है। सड़क दुर्घटना के दौरान 30 मिनट का समय गोल्डन हावर कहलाता है इस दौरान यदि घायल व्यक्ति को किसी भी प्रकार से हास्पिटल तक पहुंचा दिया जाता है या फिर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करा दिया जाता है तो घायल की जान बचाई जा सकती है। किन्तु अधिकांश सड़क दुर्घटनों में व्यक्ति कानूनी लफड़े में नही पड़ने के चक्कर में घायल व्यक्ति की जान बचाने हेतु कोई उपाय नही करता, जिससे घायल व्यक्ति त्वरित उपचार के अभाव में तड़फ-तड़क कर घटनास्थल में ही दम तोड़ देता है। जिसे दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायुपर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि थाना क्षेत्र में घटित सड़क दुर्घटना में घायल को त्वरित सहायता पहुंचाने हेतु गुड सेमेरिटंस का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने एवं घायल को त्वरित सहायता पहुंचाकर जान बचाने वाले गुड सेमेरिटंस को प्रोत्साहित व पुरस्कृत करने हेतु उपस्थित कराने निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 05 जून 2024 को रायपुर जिले में घटित विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मद्द करने वाले गुड सेमेरिटंस को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा मोंमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही इनका फोटो बड़े-बड़े होर्डिंग में लगाने निर्देशित किया गया।
सड़क दुर्घटना में घायलों की मद्द करने वाले गुड सेमेरिटंस निम्नलिखित है:-
01. राजा यदु पिता श्री

0 1. कृष्ण कुमार यदु, उम्र 24 वर्ष, ग्राम मुजगहन, थाना मुजगहन जिला रायपुर द्वारा दिनांक 24.05.2024 को रात्रि 12 बजे डुंडा पेट्रोल पम्प में पास सड़क दुर्घटना में घायल पड़े व्यक्ति को तत्काल व्ही.वाय अस्पताल पहुचाकर घायल की जान बचाने में अहम भूमिका निभाया।

02. श्री कामता प्रसाद यादव पिता श्री रामनाथ उम्र 52 वर्ष, ग्राम डोंगीतराई, थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर द्वारा दिनांक 30.05.2024 को रात्रि 09ः30 बजे गोबरा नवापारा बस स्टैण्ड के पास सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल डायल 112 के माध्यम से एम्बुलेंस बुलाकर सीएचसी गोबरा नवापारा पहुचाकर घायल की जान बचाने में अहम भूमिका निभाया।

03. श्री संदीप साहू पिता श्री बंशीलाल उम्र 26 वर्ष, रावणभांठा, राम नगर मंदिर हसौद जिला रायपुर द्वारा रिंग रोड-3 के पास सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल 108 एम्बुलेंस बुलाकर सीएचसी मंदिर हसौद पहुचाकर घायल की जान बचाने में अहम भूमिका निभाया।

04. श्री सोनू अग्रवाल पिता श्री रामभगत उम्र 37 वर्ष, गुढियारी रायपुर द्वारा दिनांक 31.05.2024 को रात्रि लगभग 02ः00 बजे एक्सप्रेस-वे शंकर नगर ब्रिज के पास सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति देखकर पुलिस तथा 108 एम्बुलेंस को कॉल किया किन्तु देर होते देख अपने स्वयं के वाहन में लिटाकर मेकाहारा लाकर घायल की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

05. श्री रसल सिंह पिता श्री त्रिलोक सिंह उम्र 33 वर्ष, गुढ़ियारी रायपुर दिनांक 31.05.2024 को रात्रि लगभग 02ः00 बजे एक्सप्रेस-वे शंकर नगर ब्रिज के पास सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति देखकर पुलिस तथा 108 एम्बुलेंस को कॉल किया किन्तु देर होते देख स्वयं के वाहन में लिटाकर मेकाहारा लाकर घायल की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

उक्त सभी 05 गुड सेमेरिटन (नेक इंसान) को घायलों की मद्द करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा सराहना करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार से घायलों की सहायता करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button