Sports

World Cup: भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकती है 3 भिड़ंत, हर टीम को खेलने हैं 8 से अधिक मैच, पूरी डिटेल

India vs Pakistan World Cup 2023: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी की ओर से वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन 1975 से किया जा रहा है. 48 साल से खेले जा रहे टूर्नामेंट के अब तक 12 सीजन हो चुके हैं. वर्ल्ड कप 13वां सीजन अक्टूबर-नवंबर 2023 में भारत में होना है. कुल 10 टीमें इसमें उतरेंगी और 7 टीम ने तो इसके लिए क्वालिफाई भी कर लिया है. भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप में अब तक 7 मुकाबले हुए हैं. वर्ल्ड कप के फॉर्मेट से लेकर वेन्यू तक की पूरी डिटेल इस तरह से है.

एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को 2011 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया. अंतिम बार 2011 में भारत ने घर पर ही खेले गए आईसीसी टूर्नामेंट का खिताब जीता था. अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम 12 साल बाद इस कारनामे को दोहराना चाहेगी. वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले अक्टूबर-नवंबर 2023 में भारत में ही होने हैं. दुनियाभर की 10 टीमें इसमें उतर रही हैं और फाइनल सहित 48 मुकाबले खेले जाने हैं. भारतीय टीम ने 1983 और 2011 में यानी 2 बार वर्ल्ड कप जीता है.

वर्ल्ड कप की बात करें, तो अब तक 10 में से 7 टीमों ने इसमें जगह पक्की कर ली है. भारत के अलावा अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान इसमें शामिल हैं. 8वीं टीम पर फैसला बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच अगले महीने वाली 3 मैचों की सीरीज से होगा. आयरलैंड की टीम यदि सीरीज में क्लीन स्वीप करती है, तो वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की कर लेगी. एक भी मैच हारने पर साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. आईसीसी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मुकाबले खेले जा सकते हैं. (AFP)

वर्ल्ड कप की अंतिम 2 टीमों पर फैसला क्वालिफायर से होगा. इसमें श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे सहित कुल 10 टीमें उतर रही हैं. आयरलैंड और साउथ अफ्रीका में से भी किसी एक टीम को क्वालिफायर में उतरना होगा. क्वालिफायर के मुकाबले 18 जून से 9 जुलाई के बीच जिम्बाब्वे में खेले जाएंगे. अब वर्ल्ड कप की बात करें, तो यह राउंड रॉबिन आधार पर खेल जाएगा. यानी सभी टीमों को विराेधी 9 टीम के खिलाफ मुकाबले खेलने होंगे. यानी एक टीम का 9 मैच खेलना तय है. इसके बाद टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी. मालूम हो कि इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है.

वर्ल्ड कप के लीग राउंड के बाद सेमीफाइनल मुकाबले होंगे. नंबर-1 टीम की भिड़ंत नंबर-4 से तो नंबर-2 का मुकाबला नंबर-3 से होगा. भारत और पाकिस्तान लीग राउंड के बाद सेमीफाइनल और फाइनल में भी एक-दूसरे के खिलाफ उतर सकते हैं. दोनों देशों के बीच विवाद के चलते द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जा रही है. ऐसे में सभी क्रिकेट फैंस को दोनों देशों के बीच महा मुकाबले का इंतजार रहता है. पाकिस्तान ने पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम की अगुआई में फाइनल तक का सफर तय किया था. ऐसे में उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता.

भारत और पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप में अब तक 7 बार भिड़े हैं. हर बार भारतीय टीम को जीत मिली है. इसमें से 6 मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत मिली है. 1996 में बेंगलुरु में भारत ने पाक को 39 रन से जबकि 2011 में मोहाली में खेले गए सेमीफाइनल में 29 रन से मात दी थी. ऐसे में रोहित शर्मा घर में इस अजेय रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेंगे.

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button