Sports

सुपर-8 में अफगानिस्तान से पहला मैच खेलेगा भारत : इन 5 भारतीय धुरंधरों के दम पर अफगानिस्तान को चित करेगा भारत, जानिए कहां, कब और कैसे देख सकेंगे Live मुकाबला

खेल डेस्क, 20 जून 2024

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया शानदार फॉर्म में चल रही है। भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में लगातार तीन मैच जीतकर सुपर 8 में जगह बनाई थी। अब सुपर-8 में टीम इंडिया का पहला मुकाबला अफगानिस्तानी टीम से होगा। राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तानी टीम ने भी ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीम को हराकर उलटफेर किया है और तीन मैच जीते हैं। ऐसे में टीम इंडिया को अफगानिस्तान से सावधान रहना होगा।

Related Articles

रात 8: 00 से शुरू होगा IND vs AFG मैच
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला आज 20 जून को बारबाडोस के मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम को आज तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान के खिलाफ हार नहीं मिली है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत बनाम अफगानिस्तान रात 8: 00 (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा। इस मैच का टॉस का 7: 30 बजे होगा।

इन 5 भारतीय धुरंधरों के दम पर अफगानिस्तान को चित करेगा भारत

IND vs AFG मैच कहां देखें LIVE
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास पूरे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के प्रसारण अधिकार हैं। स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर आप इस मैच का लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा दूरदर्शन पर भी मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा। जहां पर आप इसे फ्री में देख सकते हैं। इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है। अगर आप पर इसे मोबाइल पर देख रहे हैं, तो फ्री में देख सकते हैं। वहीं टीवी पर देखने के लिए पैसे देकर सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, कुलदीप यादव, संजू सैमसन , युजवेंद्र चहल।

अफगानिस्तान की टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नईब, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक, मोहम्मद इशाक, नांगेयालिया खारोटे, हजरतुल्लाह जजई।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button