ICC World Cup 2023: विराट कोहली ने जड़ा 48वां शतक, टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया
खेल डेस्क|भारत और बांग्लादेश के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 17वां मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 257 रनों का लक्ष्य दिया. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने विराट कोहली के नाबाद शतक और शुभमन गिल की अर्द्धशतीय पारी के दम पर बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया. भारत की यह टूर्नामेंट में चौथी जीत है. टीम इंडिया इस जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है. न्यूजीलैंड बेहतर रन रेट के आधार पर भारत से आगे है.
बांग्लादेश से मिले 257 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने एक बाद फिर बेहतरीन शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की. भारतीय टीम को पहला झटका रोहित शर्मा ने रुप में लगा. रोहित 48 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद क्रीज पर आए विराट कोहली ने शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम इंडिया की पारी को संभाला. भारत को दूसरा झटका गिल के रुप में लगा. गिल 53 रन बनाकर वापस लौटे. गिल के जाने के बाद विराट और अय्यर ने मिलकर टीम के रनों की गति को आगे बढ़ाया. हालांकि, अय्यर 19 रन बनाकर आउट हुए. टीम इंडिया को 178 रनों के स्कोर पर तीसरा झटका लगा था. लेकिन इसके बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. भारत के लिए विराट कोहली ने 97 गेंदों पर नाबाद 103 रनों की पारी खेली. जबकि केएल राहुल 34 रन बनाकर नाबाद रहे.
वहीं, बांग्लादेश को इस मैच में लिटन दास (66) और तंजीद हसन (51) की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई थी. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े थे. लेकिन इसके बाद एक के बाद एक करके बांग्लादेश ने चार विकेट खो दिए. बांग्लादेश का स्कोर 137 रन था और उसके चार बल्लेबाज पवेलियन वापस लौट गए थे. हालांकि, इसके बाद बांग्लादेश के मध्यक्रम ने वापसी की कोशिश की. बांग्लादेश के लिए मुश्फिकुर रहीम ने 38 रन बनाए. तो महमूदुल्लाह ने 46 रनों की पारी खेली. भारत के लिए रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट झटके, जबकि कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर के खाते में एक-एक विकेट आया