International

PM मोदी की लोकप्रियता देख बाइडन बोले- मुझे आपका ऑटोग्राफ लेना चाहिए, अमेरिका में दीवाने हैं लोग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की लोकप्रियता दुनियाभर में मानी जाती है. पीएम के मुरीद होने वालों की सूची में दुनिया के कई बड़े नेता शामिल हैं. वहीं, शनिवार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने क्वाड बैठक के दौरान पीएम मोदी से उनका ऑटोग्राफ मांग लिया.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्वाड बैठक में राष्ट्रपति जो बाइडेन और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज (Anthony Albanese) ने पीएम मोदी से एक अजीबोगरीब चुनौती का जिक्र किया. बाइडेन ने पीएम मोदी को बताया कि अमेरिका में बड़ी संख्या में लोग उनसे मिलना चाहते हैं जिसके लिए उनके पास कई आवेदन आ रहे हैं. बाइडेन बोले, ‘मुझे आपके कार्यक्रमों के लिए लोगों से लगातार अनुरोध मिल रहे हैं जो मेरे लिए चुनौती बन गया है.

90 हजार लोगों ने पीएम मोदी का किया था स्वागत…. – प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज


वहीं, ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी ने कहा कि सिडनी में 20 हजार की क्षमता वाला कम्युनिटी रिसेप्शन है लेकिन फिर भी वो सभी अनुरोधों को पूरा करने में सक्षम नहीं है. एंथनी बोले, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 90 हजार से ज्यादा लोगों ने पीएम मोदी का स्वागत किया था. इस पर बाइडेन ने पीएम मोदी से कहा, “मुझे आपका ऑटोग्राफ लेना चाहिए.”


जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जापान दौरे पर हैं पीएम मोदी


बता दें, प्रधानमंत्री जापान में जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं. यहां पीएम की मुलाकात जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंसकी, जो बाइडेन, एंथनी अल्बनीज, ऋषि सुनक से हुई. पीएम इस वक्त अन्य देश के दिग्गज नेताओं के साथ हिरोशिमा में मौजूद हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने बताया कि अगले साल क्वाड की मेजबानी भारत कर रहा है. माना जा रहा है अगले साल 26 जनवरी को भारत के सलामी मंच पर क्वाड देशों के नेता भारत के मंच पर नजर आ सकते हैं

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button