National

Rajasthan Election: पीएम मोदी का कांग्रेस पर वार, ‘वो जीरो नंबर पाने की हकदार’, महिला आरक्षण और सनातन धर्म का भी जिक्र

राजस्थान में इस साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर पहुंचे और उन्होंने पार्टी की परिवर्तन संकल्प महासभा में भाग लिया. इस दौरान उनका कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ और वसुंधरा राजे समेत कई नेता मौजूद रहे.

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि राजस्थान के लोगों ने कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति पाने के लिए बिगुल फूंक दिया है. जिस तरीके से कांग्रेस ने पांच साल सरकार चलाई है वह जीरो नंबर पाने की हकदार है.


पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने कहा, ”युवाओं के पांच साल को गहलोत सरकार ने बर्बाद कर दिया है. राजस्थान में परिवर्तन होकर रहेगा. साफ संकेत है कि राजस्थान का मौसम बदल चुका है.”


उन्होंने कहा, ”गरीब के पास स्वाभिमान होता है. गरीब मेहनत करना जानता है. मैं जिस घर से निकलकर आया है, मेरे पास करने के लिए सिर्फ मेहनत है. मैं सेवा में जुटा हुआ हूं. मैं जो कहता हूं करके दिखाता हूं. इसलिए मेरी गारंटी में दम होता है, मैं हवा में नहीं कह रहा हूं. बीते 9 साल का यही मेरा ट्रैक रिकॉर्ड है.”


महिला आरक्षण पर क्या कहा?
पीएम मोदी ने महिला आरक्षण का जिक्र करते हुए कहा कि माताओं बहनों की उम्मीद को आपके वोट की ताकत ने उन्हें 33 प्रतिशत आरक्षण दिलवाया. उन्होंने दावा किया, ”कांग्रेस की कभी नीयत नहीं थी को वो महिलाओं को सशक्त करें. कांग्रेस ये काम तीस पहले कर सकती थी. सच्चाई ये है कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण मिले. बिल के समर्थन में मन से नहीं बल्कि आप सभी महिलाओं के दवाब के कारण आए हैं.”

सनातन धर्म पर क्या बोले?
पीएम मोदी ने कहा कि इन्होंने ये कहा है कि ये सनातन को मिटा देंगे. घमंडिया गठबंधन को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा, वे जड़ से खत्म हो जाएंगे.


उन्होंने कहा कि जहां लाल डायरी में काली करतूतें हों, वहां कौन पैसा लगाना चाहेगा. जहां सरेआम गला काटने की घटनाएं हों और सरकार मजबूर हो, वहां निवेश कैसे हो सकता है. जो सरकार बहनों और बेटियों को सुरक्षा नहीं दे सकती उस सरकार का जाना तय है.


जी 20 का किया जिक्र
पीएम मोदी ने जी-20 का जिक्र कर कहा, “आज पूरी दुनिया में भारत के सामर्थ्य की वाहवाही हो रही है. हमारा चंद्रयान वहां पहुंचा जहां कोई नहीं पहुंच पाया. जी 20 में भारत की सफलता से भारत के विरोधी देश भी हैरान हैं, परेशान हैं. भारत ने गणेश चतुर्थी के दिन अपने नए संसद भवन से काम-काज शुरू किया है और नई ससंद से सबसे पहला काम बीजेपी सरकार ने अपनी बहन-बेटियों को समर्पित किया है.”

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button