Chhattisgarh

रायपुर : मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अपने निवास में सपरिवार कृषि यंत्रों की पूजा कर इस साल अच्छी खेती और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की




रायपुर, 17 जुलाई 2023

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अपने निवास में सपरिवार कृषि यंत्रों की पूजा कर इस साल अच्छी खेती और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
अपने नाती पोतों के साथ मुख्यमंत्री।
अपूर्व उत्साह की बेला।
पारंपरिक गाजे बाजे के साथ उल्लास से भरे लोग।
मुख्यमंत्री निवास में चारों ओर महक रही छत्तीसगढ़ी संस्कृति की महक।

1689578322 219b0d1cf92a987d005d
1689578191 52e086edd7426312ffaa


मुख्यमंत्री निवास में हरेली का अपूर्व उत्साह चारों ओर छलक रहा।
पूरा परिवार मौके पर उपस्थित।
पत्नी श्रीमती मुक्तेश्वरी बघेल भी मौजूद।
पूजा समाप्त हुई और लोक गायकों की सुंदर हुंकार।
अतिथियों से मिल रहे मुख्यमंत्री।
गौमाता की पूजा के लिए आगे बढ़े।
लोक गायकों ने सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया।
छत्तीसगढ़ महतारी और गौमाता की आराधना से रची बसी सुंदर छत्तीसगढ़ी संस्कृति की समृद्ध विरासत को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल।
हर तरफ उत्सव का माहौल।
जो लोग हरेली के शानदार माहौल को विस्मृत कर चुके थे उनके लिए यह पल पुनः अतीत की बहुत सी स्मृतियों को जगा गया है।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button