ChhattisgarhCrime

छत्तीसगढ़ में NIA की छापेमारी, 2 आरोपी गिरफ्तार : नक्सलियों को हथियार सप्लाई मामले में 6 से ज्यादा ठिकानों पर रेड; मोबाइल-प्रिंटर-कैश समेत कई दस्तावेज जब्त

कांकेर / छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने देर रात 6 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है। इन ठिकानों से NIA ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से मोबाइल, प्रिंटर और कैश बरामद किया है। NIA ने नक्सलियों को हथियारों की सप्लाई के मामले में छापेमारी की है।

जानकारी के मुताबिक, NIA ने शुक्रवार रात नक्सलियों की गिरफ्तारी और हथियार सप्लाई से जुड़े मामले में नक्सल प्रभावित इलाकों में छापेमारी की। कांकेर जिले के घोर नक्सल प्रभावित इलाके मुजालगोंडी, कलमुच्चे, आमाबेड़ा और जिवालामारी में तलाश रेड की कार्रवाई की गई।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने देर रात 6 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है।

मोबाइल फोन, एक प्रिंटर और कैश जब्त

बताया जा रहा है कि इस दौरान NIA की टीम ने कई मोबाइल फोन, एक प्रिंटर समेत 39,100 रुपए कैश के साथ कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि इस रेड से नक्सलियों को हथियार सप्लाई के कई नेटवर्क और इससे संबंधित लोगों के नाम सामने आ सकते हैं।

शुरुआती जांच में 2 लोगों की गिरफ्तारी

कांकेर पुलिस ने 5 फरवरी 2024 को नक्सलियों को हथियार सप्लाई मामले में अपराध दर्ज किया था। इसकी जांच 22 फरवरी 2024 को NIA ने अपने हाथ में ली थी। जांच के दौरान कांकेर में कई जगह दबिश देने के बाद दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है। अभी और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।

बीजेपी नेता की हत्या के मामले में भी हुई थी छापेमारी

इससे पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या के मामले में छापेमारी की थी। नक्सलियों के संगठन से जुड़े संदिग्ध सदस्यों को पकड़ने के सिलसिले में कई जगहों पर छापेमारी की थी।

कौशलनार साप्ताहिक बाजार में हुई थी हत्या

BJP नेता रतन दुबे की 4 नवंबर 2023 को विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान नारायणपुर जिले के कौशलनार साप्ताहिक बाजार में हत्या की गई थी। कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया था। NIA की अब तक की जांच के अनुसार प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) से जुड़े हथियारबंद हमलावरों ने दुबे की हत्या की थी।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button