National

UP Lok Sabha Election Results LIVE: UP में सबसे बड़ा उलटफेर, ‘हाथ’ के साथ खटाखट दौड़ रही ‘साइकिल’

नई दिल्ली:
UP Lok Sabha Election Results 2024 LIVE Updates: लोकसभा चुनाव के बाद आज सुबह आठ बजे शुरू हुई मतगणना के रुझानों में फिलहाल I.N.D.I.A गठबंधन आगे चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी की वाराणसी सीट से आगे चल रहे हैं. राहुल गांधी ने रायबरेली सीट पर बढ़त बनाई हुई है.अखिलेश यादव भी अपनी सीट कन्नौज पर आगे चल रहे हैं. राजनाथ सिंह अपनी लखनऊ सीट पर आगे चल रहे हैं. इलाहाबाद सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी भी अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के उज्ज्वल रमण सिंह से आगे हैं.

उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं. इस बार कुल 851 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी ने राज्य की 80 लोकसभा सीटों में से 75 पर चुनाव लड़ा है. जबकि गठबंधन सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज (सुरक्षित) सीट, सुभासपा ने घोसी और रालोद ने बिजनौर और बागपत से चुनाव लड़ा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Varanasi Election Result 2024) ने प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ा हैं. जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी प्रदेश की रायबरेली सीट (Raebareli Election Result 2024) से उम्मीदवार हैं. सपा प्रमुख अखिलेश ने कन्नौज से चुनाव लड़ा है.

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button