NationalPolitics

I.N.D.I.A. महागठबंधन की बैठक कल : सरकार बनाने पर बनेगी रणनीति, TDP और नीतीश से बातचीत करने पर बोले राहुल गांधी…..

🄼🄰🄽🄸🅂🄷 🅃🄸🅆🄰🅁🄸

नई दिल्ली, 05 जून 2024

देश में हुए लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद कांग्रेस पार्टी के साथ महागठबंधन काफी उत्साहित दिखाई दे रही है । आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की । प्रेस वार्ता में राहुल गांधी ने बताया कि कल महागठबंधन की बैठक होने वाली है और बैठक में ही आगे की रणनीति पर बातचीत होगी । टीडीपी और जेडीयू से बातचीत करने के पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि ये फैसला कल को बैठक में किया जाएगा उसके बाद ही कोई बात क्लियर हो पाएगी । हालांकि राहुल गांधी ने कहा कि हम महालक्ष्मी योजना का लाभ महिलाओं को दिलाएंगे और बाकी वादे भी पूरा करेंगे ।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button