NationalPolitics

‘NDA बैठक में शामिल होने वाली कुछ पार्टियां संपर्क में’, INDIA की तीसरी बैठक से पहले कांग्रेस का बड़ा दावा

एनडीए (NDA) की बैठक में शामिल हुए कुछ राजनीतिक दलों को लेकर कांग्रेस ने बड़ा दावा किया है. कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा का दावा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत एनडीए की बैठक में हिस्सा लेने वाले 38 दलों में से 4-5 दल ‘इंडिया’ गठबंधन से संपर्क में हैं.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आलोक शर्मा ने यह भी कहा, “एनडीए की बैठक में शामिल होने वाले कुछ दल आने वाले दिनों में विपक्षी गुट में शामिल होंगे. 1 सितंबर को मुंबई में होने वाली ‘इंडिया’ गठबंधन की आगामी बैठक में कुछ बहुत महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से संबोधित एनडीए की बैठक में हिस्सा लेने वाले 38 दलों में से कुछ अभी और कुछ लोकसभा चुनाव से पहले ‘इंडिया’ में शामिल होंगे.”


पिछले महीने हुई थी NDA की बैठक


बता दें कि एनडीए की बैठक पिछले महीने दिल्ली में हुई थी और इसमें कम से कम 38 दलों ने हिस्सा लिया था. शर्मा ने इस सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया कि क्या कांग्रेस महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी का नेतृत्व करेगी, जिसमें तीन दल शामिल हैं. उन्होंने कहा, “देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह जरूरी नहीं है कि नेतृत्व कौन करेगा, बल्कि जरूरी यह है कि हम सब मिलकर एक मजबूत ताकत के रूप में इस अहंकारी सरकार को कैसे हटा सकते हैं.”


आलोक शर्मा ने कहा कि विभिन्न राज्यों और क्षेत्रों में कोई भी नेतृत्व कर सकता है लेकिन कांग्रेस देश में सभी को एकजुट करने के लिए सभी राज्यों में मजबूत ताकत के रूप में काम करेगी. साल 2024 ‘इंडिया’ का है. उन्होंने पीएम मोदी से सवाल करते हुए कहा, “मैं पूछना चाहता हूं कि वह हाल की कैग रिपोर्ट, एनएचएआई और स्वास्थ्य बीमा क्षेत्रों में सामने आए भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई और ईडी को जांच का आदेश कब देंगे.”

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button