Madhya Pradesh

Madhyapradesh: सरकारी कर्मचारियों को सीएम शिवराज का तोहफा, महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाने का ऐलान

मध्य प्रदेश में सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) 4 प्रतिशत बढ़ाया जाएगा. सीहोर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा की है. इस साल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. सरकार लोगों को साधने का कोई भी मौका गंवाना नहीं चाहती है.


सीएम ने शुक्रवार को सीहोर में सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा एलान किया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को सीहोर जिले के भैरूंदा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में हिस्सा लिया.

केंद्र और राज्य सरकार के डीए में अंतर


इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि अभी केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों में 4% महंगाई भत्ते का अंतर है, अब इस अंतर को समाप्त करते हुए राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ाने का हम फैसला कर रहे हैं. उन्होंने सभी को इसके लिए ढेरों शुभकामनाएं दी है. गौरतलब है कि अभी राज्य के कर्मचारियों को 38 फीसदी की दर महंगाी भत्ता (डीए) दिया जा रहा है, इसमें 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है.


वहीं दूसरी ओर सीएम शिवराज ने सामूहिक रूप शादी के बंधन में बंधे वर-वधुओं को बधाई दी. सीएम शिवराज सिंह की इस घोषणा से राज्य के सरकारी कर्मचारियों में खुशी की लहर है.


कांग्रेस के निशाने पर राज्य सरकार


वहीं दूसरी ओर कांग्रेस, राज्य सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती. राज्य के सागर में दलितों के घर तोड़े जाने के मामले में मध्य प्रदेश सरकार कांग्रेस के निशाने पर हैं, इस मुद्दे को लेकर दिग्विजय सिंह के आरोपों पर मंत्री ने सफाई देते हुए कहा कि वन विभाग के रेंजर को संस्पेंड कर दिया गया है.

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button