Madhya Pradesh

मप्र: आज भोपाल दौरे पर रहेंगे उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, इन अहम कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

भोपाल@| उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज राजधानी भोपाल के दौरे पर रहेंगे. उप राष्ट्रपति एवं कुलाध्यक्ष माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय जगदीप धनखड़ भोपाल में विश्वविद्यालय के बिसनखेड़ी स्थित नवीन परिसर का लोकार्पण करेंगे साथ ही एमसीयू के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान करेंगे. जनसंपर्क एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि उप राष्ट्रपति धनखड़ द्वारा एमसीयू के नवीन परिसर का लोकार्पण करेंगे. उप राष्ट्रपति धनखड़ के दौरे को लेकर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. डॉ केजी सुरेश ने बताया कि दीक्षांत समारोह में जून 2018 से दिसंबर 2022 के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी.

समारोह में स्नातकोत्तर एवं पीएचडी के 23 विद्यार्थियों सहित लगभग 500 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएगी. विश्वविद्यालय के भोपाल सहित पांच परिसर और सोलह सौ अध्ययन केंद्र हैं, जिनमें लगभग 2 लाख विद्यार्थी अध्ययनरत हैं.
कोविड कॉल की वजह से लंबित
कुलपति प्रो. सुरेश के अनुसार दीक्षांत समारोह लंबे समय से लंबित है. कोविड काल के कारण यह समारोह आयोजित नहीं हो पा रहा था, लेकिन अब विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित माखनपुरम परिसर में गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में यह आयोजन होने जा रहा है. प्रो. सुरेश ने बताया कि विश्व विद्यालय के इतिहास में पहली बार दीक्षांत समारोह का आयोजन विश्व विद्यालय के अपने स्वयं के परिसर में आयोजित होने जा रहा है.
परिसर में यह सुविधाएं

विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में दो अकादमिक भवन तक्षशिला एवं विक्रमशिला हैं.
विश्वविद्यालय के चार.चार मंजिला भव्य इन दो ब्लॉक में कुल दस विभाग संचालित होते हैं.
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत भारतीय भाषा विभाग की भी स्थापना की गई है.
परिसर में नालंदा पुस्तकालय में 42 हजार से ज्यादा पत्रकारिताए मीडियाए जनसंचारए प्रबंधनए विज्ञापनए जनसंपर्कए कम्प्यूटर आदि अन्य विषयों की महत्वपूर्ण पुस्तकें हैं. साथ ही हर विभाग की अपनी पृथक लाईब्रेरीए सभागार एवं कांफ्रेंस हॉल भी है.
गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में एक साथ लगभग 850 से अधिक लोग बैठ सकते हैं लगभग 450 की बैठक व्यवस्था वाला तानसेन मुक्ताकाश मंच भी है.
माखनपुरम परिसर में प्रोफेसर्स, अधिकारी, कर्मचारियों के लिए आवास की सुविधा भी है.

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button