Chhattisgarh
जांजगीर लोकसभा से कमलेश जांगड़े जीतीं : शिव डहरिया की हुई हार, कसडोल विधानसभा में मतगणना के बाद स्थिति हुई स्पष्ट
रायपुर, 04 जून 2024
छत्तीसगढ़ के जांजगीर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े चुनाव जीत चुकी है । इस लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी शिव डहरिया की हार हुई है । जानकारी के मुताबिक तकरीबन 58771 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी ने जीत हासिल की है । बीजेपी प्रत्याशी को जहां 668819 वोट मिले वहीं शिव डहरिया को 610048 वोट प्राप्त हुए हैं ।