Share Market

शेयर है या रॉकेट! ₹1 लाख लगाने वालों के तीन महीने में हुए ₹36 लाख, स्टॉक खरीदने की निवेशकों में लगी होड़

नई दिल्ली: शेयर बाजार में जिन निवेशकों ने सही स्टॉक में निवेश किया वह मालामाल हो गए हैं। बाजार में गिरावट के बाद भी इन शेयरों ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। आज हम आपको एक ऐसे ही स्टॉक (Multibagger Stocks For 2023) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने निवेशकों को लगातार शानदार रिटर्न दिया है। इस शेयर में तीन महीने पहले जिन निवेशकों ने एक लाख रुपये का निवेश किया था उन्हें 36 लाख का छप्परफाड़ रिटर्न मिला है। निवेशकों को मालामाल करने वाला यह स्टॉक ईयंत्र वेंचर (Eyantra Ventures) का है। ईयंत्र वेंचर के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिली है। शेयर (Eyantra Ventures Share Price) में धड़ाधड़ अपर सर्किट लग रहे हैं।

बीते बुधवार को भी शेयर में 5 फीसदी का उछाल देखा गया। यह शेयर दिनभर अपने अपर सर्किट पर बना रहा। स्टॉक 290.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। स्टॉक (Multibagger Stock) में निवेशकों की भारी खरीदारी देखने को मिल रही है। हालांकि आप किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाहाकार से बात जरूर कर लें। ऐसा करे बिना किसी भी शेयर में निवेश करने पर आपको आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ सकता है।

तीन महीने में मालामाल हुए निवेशक

कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को पिछले तीन महीनों में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। यह शेयर बीते 2 जनवरी 2023 को 8.45 रुपये के स्तर पर था। मौजूदा समय में इस शेयर का भाव बढ़कर 290.70 रुपये तक पहुंच चुका है। ऐसे में देखें तो पिछले तीन महीनों में स्टॉक ने निवेशकों को 14 सौ फीसदी से ज्यादा का बंपर रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने तीन महीने पहले इस शेयर में एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसे करीब 36 लाख रुपये रिटर्न मिलता। शेयर ने पिछले छह महीनों में 3300 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। एक साल में इसने आठ हजार फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button