Chhattisgarh

गृह मंत्री ने छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड कार्यालय का किया शुभारंभ


रायपुर, 13 जून 2023

गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज राजधानी रायपुर के गौतम नगर में छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड कार्यालय का शुभारंभ किया। उल्लेखनीय है कि केश शिल्प एक पराम्परागत व्यवसाय के रूप में प्रचलित है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस व्यवसाय में संलग्न संवर्ग के समग्र विकास को सुनिश्चित करने, कल्याणकारी योजना बनाए जाने, केश शिल्प में नवीन तकनीक प्रणाली विकसित करने और शासन एवं संवर्ग के बीच समन्वय स्थापित किए जाने का निर्णय लिया है। केश शिल्प से जुड़े संवर्ग के हित के लिए सामाजिक-आर्थिक नीति तैयार किये जाने हेतु समाज कल्याण विभाग अन्तर्गत ’छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड’ का गठन किया गया है।

1686581653 c29b1f3ca93c728f1a28

’छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड’ कार्यालय गुलाब नगर तीसरी गली, गौतम विहार, अमलीडीह रोड देवपुरी में स्थित है। 
इस अवसर पर मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष श्री अल्ताफ अहमद, केश शिल्पी कल्याण बोर्ड अध्यक्ष श्री नंद कुमार सेन, उपाध्यक्ष श्री चित्रकांत श्रीवास, छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष श्री केशव बंटी हरमुख, जिला पंचायत मुंगेली की अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चन्द्राकर, केश शिल्पी कल्याण बोर्ड के सदस्य सर्वश्री विजय कुमार सेन, धनुष सेन, शीत श्रीवास, दिलीप लहरिया, सचिव श्री व्ही के उके एवं सहायक अनुसंधान अधिकारी श्रीमती लक्ष्मी माला मेश्राम सहित बोर्ड के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे

1686581782 d603795043bbee95b94d
1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button