छत्तीसगढ़
Trending

छत्तीसगढ़ की जेलों में कैदियों का गंगाजल से स्नान, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की अनोखी पहल

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की पहल पर मंगलवार को प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद कैदियों के लिए गंगाजल से स्नान का विशेष आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सेंट्रल जेल, जिला जेल और सब-जेल में आयोजित हुआ, जहां कैदियों ने गंगाजल से स्नान कर आध्यात्मिक शुद्धि का अनुभव किया।

कैदियों के आत्मशुद्धि और नैतिक उत्थान के लिए आयोजन

डिप्टी सीएम विजय शर्मा की पहल पर प्रदेश के 5 सेंट्रल जेल, 20 जिला जेल और 8 सब-जेल में बंद कैदियों को आध्यात्मिक लाभ देने और नैतिक उत्थान के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया। महाकुंभ के ऐतिहासिक अवसर पर सरकार द्वारा की गई इस पहल से कैदियों में उत्साह देखने को मिला।

महाकुंभ के अवसर पर कैदियों के लिए विशेष व्यवस्था

सरकार की इस अनोखी पहल के तहत जेल प्रशासन ने कैदियों के लिए विशेष व्यवस्था की। महाकुंभ के मौके पर गंगाजल से स्नान करने का अवसर मिलने पर कैदियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इस पहल पर कहा,
“कैदियों के सुधार और पुनर्वास के लिए सरकार आगे भी ऐसे आयोजन करेगी, ताकि वे आध्यात्मिक रूप से सशक्त होकर समाज की मुख्यधारा में लौट सकें।”

महाकुंभ 2025 का अंतिम स्नान 26 फरवरी को

गौरतलब है कि महाकुंभ के अवसर पर प्रयागराज में श्रद्धालुओं की संख्या 50 करोड़ पार कर गई है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन अंतिम स्नान होगा, जिसके बाद महाकुंभ 2025 समाप्त हो जाएगा। इस आयोजन के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार ने जेलों में बंद कैदियों को भी इस पवित्र स्नान का लाभ देने का प्रयास किया।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button