आज की बड़ी खबरें : CM विष्णुदेव साय आज लौटेंगे रायपुर…नगर निगम रायपुर के पार्षदों का दल जायेगा बैंगलोर…सहयोग केंद्र में मंत्री टंकराम वर्मा सुनेंगे कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता की समस्याएं…CG में ईवीएम से नहीं बैलेट पेपर से होगा निकाय चुनाव..आज क्वालिफिकेशन राउंड में उतरेंगे नीरज चोपड़ा..पढ़ें आज की बड़ी खबरें

रायपुर, 06 अगस्त 2024
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अपने ग्राम बगिया से रायपुर लौट जायेंगे । तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम जशपुर जिले के बंदरचुंआ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे । सुबह 11.00 बजे शासकीय उ. मा. शाला बंदरचुंआ में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल, 3.30 बजे बगिया से रायपुर के लिए होंगे रवाना और शाम 5.00 बजे जशपुर से रायपुर लौटेंगे सीएम ।
रायपुर नगर निगम के पार्षद बैंगलोर और मैसूर का दौरा करेंगे । सुबह 11 बजे 70 पार्षद बेंगलुरु और मैसूर शहर दौरे के लिए होंगे रवाना, दोनों शहरों में नए वॉटर ट्रीटमेंट सिस्टम और स्वच्छता का अध्ययन करने पार्षद । वाटर ट्रीटमेंट सिस्टम, स्वच्छता के अलावा अन्य लागू व्यवस्था का भी लेंगे जायजा, एक हफ्ते पार्षद रहेंगे बैंगलोर और मैसूर के दौरे पर, रायपुर लौटकर सिस्टम को लागू करने की रहेगी कवायद ।
छत्तीसगढ़ के बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा सहयोग केंद्र के माध्यम से आम जनता और जनता की समस्याओं का निराकरण करेंगे ।
शेख हसीना ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और भारत आ गई हैं. उनके इस्तीफा के बाद आर्मी चीफ ने अंतरिम सरकार के गठन का ऐलान किया है. जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म किए जाने के मुद्दे पर आज जम्मू कश्मीर के एक सांसद ने संसद में अपनी बात रखी, जिससे केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय नाराज हो गए. वहीं ताजमहल पर भगवा झंडा लहराने का मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने इस घटना को अंजाम दिया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
पेरिस ओलंपिक के लिहाज से आज का दिन भारत के लिए खास है। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा आज भाला फेंक प्रतियोगिता के क्वालिफिकेशन राउंड के लिए उतरेंगे। भारतीय समयानुसार सह मुकाबला दोपहर 3:20 बजे खेला जाएगा।
छत्तीसगढ़ में नवंबर-दिसंबर में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में बैलेट पेपर से ही मतदान होगा। विधानसभा- लोकसभा चुनाव ईवीएम से संपन्न हुए थे मगर निकाय चुनाव में नियमों के पेंच के कारण बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाएगा। दरअसल, राज्य सरकार ने अभी तक नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 और छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 में बदलाव नहीं किया है।



