छत्तीसगढ़

आज रायपुर में सीएम विष्णुदेव साय का मैराथन शेड्यूल: सुबह मंत्री परिषद की बैठक, दोपहर में PNB शाखा का उद्घाटन, कलेक्टरों संग वीडियो कॉन्फ्रेंस और शाम को शिक्षा-स्वास्थ्य पर बड़ी समीक्षा, जानें पूरा शेड्यूल…

रायपुर, 19 अगस्त 2025। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंगलवार को व्यस्त कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे सुबह 10:30 बजे मुख्यमंत्री निवास, सिविल लाईन रायपुर से प्रस्थान करेंगे और 10:55 बजे मंत्रालय, महानदी भवन नवा रायपुर पहुँचेंगे।

सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक मुख्यमंत्री मंत्री परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके बाद 1:30 बजे वे इन्द्रावती भवन पहुँचकर पंजाब नेशनल बैंक की नवीन शाखा का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर के पश्चात मुख्यमंत्री पुनः मंत्रालय लौटेंगे।

दोपहर 3:00 से 4:00 बजे तक मुख्यमंत्री समस्त जिला कलेक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे। तत्पश्चात 4:00 बजे से 4:30 बजे तक वे शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर आधारित प्रस्तुतीकरण का अवलोकन करेंगे।

शाम 5:00 बजे मुख्यमंत्री मंत्रालय से प्रस्थान कर 5:25 बजे मुख्यमंत्री निवास, सिविल लाईन रायपुर लौटेंगे, जहाँ उनका दिन का कार्यक्रम समाप्त होगा।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button