छत्तीसगढ़

बोरसी स्कूल में टीचर्स को मिली मनी मैनेजमेंट की ट्रेनिंग : बजट, निवेश, साइबर सुरक्षा पर दिया गया प्रैक्टिकल नॉलेज

धमतरी | 12 अक्टूबर 2025 / राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केंद्र (NCFE) के तत्वावधान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बोरसी तथा संबद्ध क्लस्टर स्कूलों के शिक्षकों के लिए वित्तीय शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम (FETP) का सफल आयोजन 11 अक्टूबर 2025 को किया गया।

कार्यक्रम में NCFE के Financial Education Trainer एवं CERTIFIED FINANCIAL PLANNER® विकास गुप्ता ने लगभग 39 शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों को सरल भाषा और व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से आय-व्यय प्रबंधन, बजट निर्माण, बचत एवं निवेश, बैंकिंग जानकारी, डिजिटल भुगतान, बीमा, म्यूचुअल फंड, SIP, चक्रवृद्धि की शक्ति, फाइनेंशियल गोल प्लानिंग, सेवानिवृत्ति एवं पेंशन योजना, साइबर सुरक्षा जागरूकता और वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन दिया।

विद्यालय के प्राचार्य सुरेंद्र कुमार ध्रुव ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि “इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों और विद्यार्थियों को व्यावहारिक जीवन में सही आर्थिक निर्णय लेने में सक्षम बनाते हैं।”
वहीं, स्कूल समन्वयक राजेश प्रसाद ने कहा कि “वित्तीय शिक्षा केवल व्यक्तिगत जीवन के लिए नहीं, बल्कि यह नई पीढ़ी को भी आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का आधार है।”

यह कार्यक्रम विशेष रूप से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरसी एवं उसके क्लस्टर स्कूलों के शिक्षकों के लिए आयोजित किया गया था, जो 1 से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के शिक्षण और प्रबंधन से जुड़े हैं।

NCFE द्वारा देशभर में ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों का उद्देश्य शिक्षकों और कर्मचारियों को वित्तीय रूप से जागरूक बनाकर एक “वित्तीय सशक्त भारत” की दिशा में योगदान देना है।
अपने संस्थान या संगठन के लिए NCFE-प्रायोजित वित्तीय शिक्षा एवं साइबर सुरक्षा कार्यशाला आयोजित करने हेतु ईमेल करें ncfe.cg.mp@gmail.com या कॉल करें 9811025256

(NCFE एक Section-8 गैर-लाभकारी कंपनी है, जिसे RBI, SEBI, IRDAI और PFRDA द्वारा FSDC, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन प्रोत्साहित किया गया है।)

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button