रायपुर के शासकीय नागार्जुन महाविद्यालय में रीजनल मैथेमेटिकल ओलम्पियाड समस्या समाधान कार्यशाला का आयोजन

रायपुर, 26 अक्टूबर 2024 – शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय, रायपुर के गणित विभाग ने आज एकदिवसीय प्रो. आर.एम.ओ. समस्या समाधान कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में मुंबई विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राध्यापक प्रो. आर.एम. पावले, छत्तीसगढ़ रीजनल मैथेमेटिकल ओलम्पियाड के संयोजक डॉ. वी.के. पाठक, और जिला संयोजक डॉ. बी.पी. त्रिपाठी ने महत्वपूर्ण व्याख्यान दिए। उन्होंने गणित ओलम्पियाड के चार चरणों में होने वाली परीक्षाओं की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला।
प्रो. पावले ने छात्रों को गणित के जटिल प्रश्नों को हल करने की विशेष तकनीकें सिखाईं, जिससे छात्रों को ओलम्पियाड की तैयारी में महत्वपूर्ण सहायता मिली। इस कार्यशाला का आयोजन छत्तीसगढ़ काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के सहयोग से किया गया था। गौरतलब है कि हर वर्ष यह परीक्षा क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च, मुंबई द्वारा आयोजित की जाती है।
कार्यशाला में, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ए.के. मिश्रा ने छात्रों को आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। बलौदाबाजार शासकीय महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. पी. झा ने भी गणित की महत्वपूर्ण अवधारणाओं पर व्याख्यान दिया। कार्यशाला में कुल 52 छात्र और शिक्षक ऑफलाइन तथा 38 छात्र ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे। छत्तीसगढ़ कास्ट से डॉ. जोयस राय ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की।
गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एस.के. भट्ट, प्रो. एम.एस. गुप्ता, डॉ. वर्षा करंजगाँवकर, डॉ. आर.ए. सिद्दीकी, गणित के शोध छात्र-छात्राएं, और एमएससी के छात्रों ने इस कार्यक्रम में सहभागिता की। अंत में, कार्यक्रम प्रभारी डॉ. बी.पी. त्रिपाठी ने सभी उपस्थित अतिथियों, छात्रों, और शिक्षकों का धन्यवाद किया।