रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी और सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सुनी ‘मन की बात’, बस्तर ओलंपिक पर पीएम मोदी की सराहना

रायपुर, 30 दिसंबर 2024। रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल और रायपुर दक्षिण के विधायक सुनील सोनी ने आज गांधी नगर कालीबाड़ी चौक, रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” को सुना।

कार्यक्रम के बाद विधायक सुनील सोनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बस्तर ओलंपिक की सराहना की, जो छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा, “बस्तर, जो कभी माओवाद प्रभावित क्षेत्र के रूप में जाना जाता था, आज ‘बस्तर ओलंपिक’ जैसे आयोजनों और विकास कार्यों के लिए पहचाना जा रहा है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में संभव हुआ है।”

इस अवसर पर उन्होंने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर भी चर्चा की और बताया कि कैसे ये योजनाएं आमजन के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला रही हैं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे और सभी ने “मन की बात” के माध्यम से देश की प्रगति और प्रधानमंत्री के संदेशों को सुना।