छत्तीसगढ़
नेक इरादा, विकास का पक्का वादा! गरियाबंद जिला पंचायत चुनाव में इंद्रजीत महाडिक को जनता का बढ़ता समर्थन, गाड़ी छाप पर भारी जीत की तैयारी

गरियाबंद। जिला पंचायत गरियाबंद क्षेत्र क्रमांक 03 के सर्वांगीण विकास हेतु मिलनसार, मृदुभाषी, योग्य, लोकप्रिय एवं संघर्षशील शिक्षित युवा प्रत्याशी इंद्रजीत महाडिक को समर्थन बढ़ता जा रहा है। वे गाड़ी छाप चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे हैं और क्षेत्र में जोरों-शोरों से जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं।
पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष राघोबा महाड़िक ने भी इंद्रजीत महाडिक को अपना समर्थन देते हुए कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और जनता से अपील की कि भारी मतों से विजयी बनाएं।
इंद्रजीत महाडिक के जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत 15 फरवरी 2025 को विभिन्न गांवों का दौरा तय है:
- 11:00 बजे – जोगीडीपा
- 12:00 बजे – बोड़की
- 01:00 बजे – फुलझर
- 02:00 बजे – स्वल्पाहार
- 03:00 बजे – चरभट्टी
- 04:00 बजे – देवगांव
गौरतलब है कि मतदान 23 फरवरी 2025, रविवार को होना है, और जनता से गाड़ी छाप पर मुहर लगाकर इंद्रजीत महाडिक को विजयी बनाने की अपील की जा रही है।