छत्तीसगढ़
Trending

छत्तीसगढ़ के पिछड़ी जनजातियों के घरों में सौर ऊर्जा से रोशनी, PM जनमन योजना का दिखा असर

रायपुर, 30 दिसंबर 2024| माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के विशेष पिछड़ी जनजातियों (PVTG) के घरों में सौर ऊर्जा से विद्युतीकरण का कार्य तेजी से प्रगति पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 नवंबर 2023 को शुरू की गई प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (PM जनमन योजना) के तहत 17 जिलों की 173 बसाहटों के 1,578 घरों को सौर ऊर्जा से रोशन किया जाएगा।

क्रेडा के सीईओ राजेश सिंह राणा ने बताया कि अब तक कबीरधाम और सरगुजा जिले की 11 बसाहटों के 210 घरों में 300 वॉट क्षमता के सोलर होम लाइट संयंत्र लगाए जा चुके हैं। इनसे जनजातीय समुदायों को बिजली की सुविधा प्राप्त हुई है, जिससे उनकी जीवनशैली में सुधार हुआ है।

गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति इन लाभान्वित हितग्राहियों से संवाद करेंगी। इसके लिए कबीरधाम जिले के तीन हितग्राहियों – जगतिन बाई बैगा, तितरी बाई बैगा और बली बाई बैगा का चयन किया गया है। योजना के तहत फरवरी 2025 तक सभी घरों को विद्युतीकरण का लक्ष्य रखा गया है।

सौर समाधान ऐप के जरिए समाधान की दिशा में कदम

क्रेडा सीईओ श्री राणा ने सौर समाधान मोबाइल ऐप के उपयोग को बढ़ावा देने और इसके जरिए प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि संयंत्रों के 100% कार्यशील होने तक शिकायतों को सुलझा हुआ नहीं माना जाएगा।

जल जीवन मिशन और सोलर हाईमास्ट योजनाओं पर चर्चा
बैठक में जल जीवन मिशन के तहत सोलर पंप और सोलर हाईमास्ट योजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा हुई। सभी संबंधित अधिकारियों को लंबित कार्य शीघ्र पूर्ण करने और समयसीमा का पालन करने के निर्देश दिए गए।

अक्षय ऊर्जा में छत्तीसगढ़ की अग्रणी भूमिका

क्रेडा सीईओ ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में ऊंचाईयों को छू रहा है। राज्य में सौर ऊर्जा के माध्यम से जनजातीय समुदायों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button