छत्तीसगढ़ के जननेता अनुज शर्मा IIM रायपुर के मंच से करेंगे युवाओं को संबोधित, “ज्ञान-वर्षा सीरीज” में देंगे नेतृत्व, जनसरोकार और सांस्कृतिक चेतना पर प्रेरणादायक व्याख्यान

रायपुर, 31 जुलाई 2025 | छत्तीसगढ़ के चर्चित जनप्रतिनिधि, प्रख्यात अभिनेता और सामाजिक चेतना के सशक्त स्वर धरसीवां विधायक अनुज शर्मा अब एक नए मंच से युवाओं को प्रेरित करने जा रहे हैं। उन्हें भारतीय प्रबंध संस्थान रायपुर (IIM Raipur) की प्रतिष्ठित मासिक व्याख्यान श्रृंखला Gyan Varsha Series में मुख्य वक्ता (Keynote Speaker) के रूप में आमंत्रित किया गया है।
यह प्रेरणादायक सत्र शनिवार, 2 अगस्त 2025 को सायं 3 बजे से 4 बजे तक IIM रायपुर के परिसर में आयोजित किया जाएगा। ‘ज्ञान-वर्षा’ IIM रायपुर की वह श्रृंखला है जिसमें देशभर से प्रशासन, नेतृत्व, सामाजिक सरोकार और जनसेवा से जुड़ी महान हस्तियों को आमंत्रित कर युवाओं से संवाद कराया जाता है।
अनुज शर्मा इस मंच पर “जनसरोकार, नेतृत्व और सांस्कृतिक चेतना” विषय पर अपने विचार साझा करेंगे। अपने वक्तव्य में वे एक जनप्रतिनिधि के रूप में संवेदनशील अनुभव, एक अभिनेता के रूप में रचनात्मक दृष्टि और एक जनसेवक के रूप में सामाजिक प्रतिबद्धता के पहलुओं को सामने रखेंगे।
IIM रायपुर के इस कार्यक्रम में छात्र, प्राध्यापक, अधिकारीगण एवं अन्य विशिष्टजन शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर अनुज शर्मा ने अपने विचार साझा करते हुए कहा—
“IIM रायपुर जैसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान में युवाओं से संवाद का अवसर पाना मेरे लिए गर्व का विषय है। ज्ञान-वर्षा में भागीदारी के लिए मैं उत्साहित हूं। यह मंच सिर्फ विचारों का आदान-प्रदान नहीं, बल्कि नेतृत्व की नई दृष्टि गढ़ने का भी माध्यम है।”
अनुज शर्मा की यह भागीदारी न केवल छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक और बौद्धिक परंपरा को राष्ट्रीय मंच पर प्रतिष्ठा देगी, बल्कि यह व्याख्यान युवाओं के भीतर सामाजिक उत्तरदायित्व, नैतिक मूल्यों और नेतृत्व क्षमता के प्रति जागरूकता भी उत्पन्न करेगा।