छत्तीसगढ़
Trending

राजधानी में उमस भरी गर्मी से हलकान हुए लोग, जानें कब होगी बारिश

रायपुर – बारिश थमने के बाद मौजूद नमी और तेज धूप की वजह से बढ़ी बेचैनी दूसरे दिन भी जारी रही. राजधानी के ऊपर दिनभर बादल छाए, रात होने के बाद जमकर गरजे भी, मगर बारिश का असर कुछ देर ही रहा. राज्य में व्यापक बारिश की संभावना दो दिन बाद ही नजर आ रही है.मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ संजय बैरागी के अनुसार प्रदेश में मानसून अभी शिथिल अवस्था में है, जिसकी वजह से जमकर बारिश होने की संभावना दो दिन तक नहीं है. वातावरण में काफी मात्रा में उमस है और दिन में तेज गर्मी पड़ रही है. इसके मिश्रित प्रभाव से मंगलवार की रात मौसम का मिजाज बदला.

शहर में काफी देर तक बादल जोरों के साथ गरजे. इसके साथ ही बारिश शुरू हुई, मगर थोड़ी देर में ही सब कुछ थम गया. शहर में ही खंड वर्षा जैसी स्थिति रही, जयस्तंभ चौक में तेज बारिश हुई, मगर बूढ़ापारा से आगे बूंदाबांदी होती रही. प्रदेश में दो दिन से बारिश की गतिविधि थमी हुई है, जिसकी वजह से उमसभरी गर्मी ने लोगों को हलाकान करना शुरू कर दिया है.

अनुमान है कि इस बेचैनी से दो दिन बाद ही राहत मिल सकती है. अभी बांग्लादेश के ऊपर निम्नदाब का क्षेत्र और चक्रीय चक्रवाती घेरा स्थित है. इसके उत्तर- पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है. अगले चौबीस घंटे में राज्य में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा अथवा गरज-चमक के साथ छीटें पड़ने की संभावना है.

तापमान 30 से 35 के बीचप्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान मंगलवार को 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. रायपुर का अधिकतम पारा 33.3 डिग्री रहा, वहीं राजनांदगांव का सर्वाधिक 35.5 डिग्री रिकार्ड किया गया. सबसे कम तापमान जगदलपुर का 30.7 डिग्री रहा.मंगलवार को दिनभर में बिलासपुर में ही 43 मिमी. बारिश दर्ज की गई और शेष इलाकों में छींटे पड़ने जैसी स्थिति बनी रही. बरहाल अगले चौबीस घंटे में राज्य में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा अथवा गरज-चमक के साथ छीटें पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताया है.

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button