छत्तीसगढ़
Trending
रायपुर: नवा रायपुर मार्ग पर दर्दनाक हादसा, बेकाबू कार ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

रायपुर, 04 मार्च 2025 नवा रायपुर मार्ग पर ग्राम सुंदरकेरा के पास एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को नवापारा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने लापरवाह कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे के कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल है।