छत्तीसगढ़
Trending
धनतेरस पर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात : वन मंत्री एवं विधायक केदार कश्यप के प्रयासों से नारायणपुर के पल्ली-छोटेडोंगर-ओरछा मार्ग के सुदृढ़ीकरण के लिए 29.53 करोड़ की स्वीकृति

नारायणपुर, 29 अक्टूबर 2024
धनतेरस के अवसर पर क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी सौगात आई है। नारायणपुर के पल्ली-छोटेडोंगर-ओरछा मार्ग का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा, जिसके लिए लगभग 29 करोड़ 53 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

यह राशि वन मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक केदार कश्यप के प्रयासों का परिणाम है, जिन्होंने क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही इस मांग को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास किया। सड़क निर्माण का कार्य करीब 12 किलोमीटर के इस मार्ग पर किया जाएगा, जिससे आवागमन सुगम होगा और क्षेत्र का विकास गति पकड़ेगा।
इस महत्वपूर्ण परियोजना के पूरा होने से नारायणपुर के नागरिकों को बेहतर यातायात सुविधाएं मिलेंगी और स्थानीय विकास को प्रोत्साहन मिलेगा।