छत्तीसगढ़
Trending
महापौर पदभार ग्रहण समारोह में उमड़ा जनसैलाब, लेकिन दिव्यांग बहन अंजू के प्रति मीनल चौबे के स्नेह ने जीत लिया सभी का दिल!

रायपुर, 03 मार्च 2025 आज महापौर कार्यालय में नवनिर्वाचित महापौर मीनल छगन चौबे के पदभार ग्रहण के अवसर पर हजारों कार्यकर्ता और शुभचिंतक बधाई देने पहुंचे थे। पूरे माहौल में उत्साह और उल्लास था। इसी बीच, जब एक दिव्यांग बहन अंजू वहां पहुंचीं, तो मीनल चौबे अपने टेबल से उठकर सीधे उनकी ओर बढ़ने लगीं।
सभी आश्चर्य में थे—आखिर महापौर कहां जा रही हैं? लेकिन इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, मीनल चौबे ने एक माला उठाई और स्वयं आगे बढ़कर दिव्यांग बहन अंजू को पहनाई। इसके बाद उन्होंने बहन को स्नेह से दुलार किया, जिससे माहौल भावुक हो गया।
यही आत्मीयता, अपनापन और प्रेम ही है जो मीनल चौबे को रायपुर के लाखों लोगों से जोड़ता है और उनकी ताकत को और मजबूत बनाता है।