छत्तीसगढ़
Trending

महिला सशक्तिकरण के मंच पर महापौर मीनल चौबे की बड़ी भागीदारी! 7 मार्च को कैंसर जांच शिविर से लेकर ‘नारी तू नारायणी’ सम्मान तक कई कार्यक्रमों में होंगी शामिल, जानें पूरा शेड्यूल

रायपुर, 7 मार्च 2025 (शुक्रवार): महापौर मीनल चौबे 7 मार्च को कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी। उनका दिनभर का दौरा सुबह 9 बजे तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव में आयोजित निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग जांच शिविर से शुरू होगा, जहां वे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। इस शिविर का आयोजन शकुंतला फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है।

इसके बाद दोपहर 12 बजे वे नगर निगम मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी सदन के सामान्य सभा कक्ष में नगर निगम की प्रथम सम्मिलन बैठक में शामिल होंगी। इसके पश्चात दोपहर 2:30 बजे नगर निगम सभाकक्ष में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति सम्मान कार्यक्रम में भाग लेंगी। इस कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिक निगम रायपुर अधिकारी-कर्मचारी एकता संघ द्वारा किया जा रहा है।

दोपहर 3:30 बजे महापौर चौबे कॉलोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल भवन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। इस कार्यक्रम का आयोजन उर्मिला फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है। शाम 4 बजे वे जयस्तंभ चौक स्थित रायपुर जीपीओ में आयोजित महिला डाक कर्मचारियों के सम्मान समारोह में शामिल होंगी, जिसका संचालन वरिष्ठ डाकपाल गुलनाज नसरीन खान करेंगी।

शाम 5 बजे वे गुढ़ियारी स्थित जगन्नाथ धर्मशाला में आयोजित विश्व महिला दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगी। यह आयोजन विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ द्वारा किया जा रहा है। दिनभर के कार्यक्रमों के अंतर्गत अंतिम आयोजन शाम 7 बजे वृंदावन हॉल, सिविल लाइन में होगा, जहां वे ‘नारी तू नारायणी’ सम्मान व संगोष्ठी में विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी। इस कार्यक्रम का आयोजन डी.ए. न्यूज प्लस के अरुण भद्रा द्वारा किया जा रहा है।

महापौर के इस दौरे के दौरान विभोर शुक्ला उनके साथ रहेंगे।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button