इंस्टाग्राम पर विवादित पोस्ट से बवाल : लूजिना खान ने ऑपरेशन सिंदूर पर उठाए सवाल, बजरंग दल ने की गिरफ्तारी की मांग

रायपुर। इंस्टाग्राम पर किए गए एक विवादित पोस्ट को लेकर लूजिना खान नाम की युवती विवादों में घिर गई है। भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर दिए गए बयान में उसने कहा कि “वाहवाही के लिए मासूम बच्चों का कत्ल किया गया”, जिससे बवाल मच गया है। पोस्ट वायरल होने के बाद बजरंग दल समेत अन्य हिंदू संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई है और युवती को देशद्रोही बताते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
लूजिना खान की इंस्टाग्राम आईडी से वायरल पोस्ट में लिखा गया है — “पहलगाम अटैक निंदनीय था, पर आपके घर पे वो घुसे कैसे? चूक आपसे हुई। आतंकियों ने टूरिस्ट को मारा, आपने रैंडम जगह अटैक कर बच्चों, बुजुर्गों और उनके परिजनों को मार दिया। जिनका कोई हाथ नहीं था, उन्हें मारना कौन सा इंसाफ है?” उसने आगे लिखा कि “हम ऐसी गंदी सियासत और मासूमों की हत्या को हीरोइज्म नहीं मानते।”
मामला तूल पकड़ने पर लूजिना खान ने सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट करते हुए माफी मांगी है। उसने कहा कि उसका मकसद सेना या देश के खिलाफ बोलना नहीं था, लेकिन उसके शब्दों को गलत तरीके से पेश किया गया।
फिलहाल पुलिस और साइबर सेल मामले की जांच कर रही है। हिंदू संगठनों ने मांग की है कि युवती पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए। प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।