छत्तीसगढ़

रायपुर: कैफे और रेस्टोरेंट्स पर देर रात छापेमारी, कई गिरफ्तार

रायपुर, 29 सितंबर 2024

रायपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों के मद्देनजर 28 सितंबर 2024 की देर रात व्हीआईपी रोड क्षेत्र के कई कैफे और रेस्टोरेंट्स पर छापेमारी की गई। रात्रि 1 बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वयं ग्राहक बनकर पहुंचे और आर्डर पर शराब सर्व करने पर टीम से कार्यवाही कराई। साथ ही, निर्धारित अवधि से अधिक समय तक संचालित हो रहे कैफे एवं रेस्टोरेंट्स पर भी कार्रवाई की गई।

पुलिस ने आबकारी एक्ट, कोटपा एक्ट, और प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कई आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की। इन मामलों में न केवल मैनेजर बल्कि मालिकों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है।

कार्रवाई के मुख्य बिंदु:

  • थाना माना, मंदिर हसौद, तेलीबांधा, और न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रों में स्थित कैफे और रेस्टोरेंट्स पर छापेमारी।
  • पिन्टू ढ़ाबा, पाजी द पिण्ड, सरदार द किचन, द लिविंग रूम कैफे, एरिया 36 रेस्टॉरेंट और द बर्न हाउस कैफे से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
  • आरोपियों के पास से 32 पौवा देशी शराब, 08 लीटर अंग्रेजी शराब, 13 लीटर बीयर, 01 किलो तम्बाकू, 03 हुक्का पाईप और 03 हुक्का पॉट बरामद किए गए।
  • कुल 5 आरोपियों को सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते हुए पकड़ा गया और उनके विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

मुख्य आरोपी:

  1. थाना माना: एरिया 36 रेस्टॉरेंट और द बर्न हाउस कैफे से अवैध शराब रखने के आरोप में कामता कश्यप और सूरज जाटवार के खिलाफ कार्रवाई।
  2. थाना तेलीबांधा: द लिविंग रूम कैफे के संचालक राहुल धुप्पड़ को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। बबलू ढाबा के पास अमनदीप को भी गिरफ्तार किया गया।
  3. थाना मंदिर हसौद: पिन्टू ढाबा से जतेन्द्र सिंह और सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए अभिषेक अग्रवाल के खिलाफ कार्रवाई।
  4. थाना न्यू राजेन्द्र नगर: होटल सरदार द किचन के पास पांच आरोपियों को विवाद करते हुए गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने आबकारी विभाग को लाइसेंस कैंसल करने के लिए पत्र भी लिखा है। रायपुर पुलिस द्वारा यह चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button