छत्तीसगढ़
Trending
छत्तीसगढ़ के 93 बैच के IAS अमित अग्रवाल बने केंद्र में फार्मास्युटिकल सचिव, तीसरे IAS अधिकारी के रूप में मिली बड़ी जिम्मेदारी

रायपुर, 26 दिसंबर 2024| छत्तीसगढ़ कैडर के 93 बैच के आईएएस अमित अग्रवाल केंद्र में सचिव पदोन्नत हो गए हैं। अमित कुमार को सचिव के रूप में फार्मास्युटिकल विभाग मिला है। फार्मा काफी बढ़ियां विभाग माना जाता है। सारे देश की दवाई कंपनियां इसके अंतर्गत आती है।
बता दें कि अमित कुमार भारत सरकार में सचिव बनने वाले छत्तीसगढ़ कैडर के तीसरे आईएएस होंगे। उनसे पहले बीएस बासवान और बीवीआर सुब्रमणियम केंद्र में सचिव रह चुके हैं। सुब्रमणियम के बाद केंद्र में सचिव स्तर पर छत्तीसगढ़ से कोई प्रतिनिधित्व नहीं था।
Make long title like aajtak