छत्तीसगढ़
Trending

शादी का झांसा देकर युवती से 5.38 लाख की ठगी, SECL में नौकरी का भी दिया था लालच

रायपुर। शादी का झांसा देकर एक युवती से 5.38 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को SECL का क्लर्क बताकर युवती को न सिर्फ शादी का प्रस्ताव दिया, बल्कि उसकी भी नौकरी लगवाने का दावा किया। लेकिन पैसे लेने के बाद वह फरार हो गया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आजाद चौक थाना क्षेत्र का मामला
FIR के अनुसार, रामकुंड निवासी हेमलता साहू को सितंबर 2024 में ऑनलाइन माध्यम से शादी का प्रस्ताव मिला। आरोपी मुकेश कुमार साहू ने खुद को SECL में क्लर्क बताकर भरोसा दिलाया। फिर उसने हेमलता को SECL में नौकरी दिलाने का लालच देकर 5 लाख 38 हजार रुपए ले लिए।

फर्जी चेक भेजकर किया गुमराह
लंबे समय तक जब युवती की नौकरी नहीं लगी तो उसने अपने पैसे वापस मांगे। इस पर आरोपी ने 27 जनवरी को एक फर्जी चेक की फोटो भेजकर जल्द रकम लौटाने की बात कही। लेकिन पैसा नहीं आया और कुछ दिन बाद आरोपी का फोन भी बंद हो गया।

पुलिस ने शुरू की जांच
युवती ने इस धोखाधड़ी की शिकायत आजाद चौक थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी की तलाश कर रही है।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button