छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्फ खेलों का शानदार आयोजन: प्रदेश की पहचान खेलों के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर – ओपी चौधरी

रायपुर, 26 अक्टूबर 2024 – छत्तीसगढ़ में खेलों के क्षेत्र में प्रदेश को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में खेलों की आधारभूत संरचना का तेजी से विकास हो रहा है। इस दिशा में एक अहम कदम के रूप में नवा रायपुर में आयोजित नेशनल गोल्फ चैंपियनशिप का आयोजन हुआ, जिसमें देश के 20 राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया। आयोजन के समापन अवसर पर वित्त और आवास मंत्री ओपी चौधरी ने पुरस्कार वितरण करते हुए प्रदेश के विकास और खेलों में बढ़ती संभावनाओं पर जोर दिया।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि गोल्फ जैसे खेलों का आयोजन प्रदेश में खेलों की विविधता और संस्कृति को और सशक्त बनाएगा। इस अवसर पर गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष जक्सय साह और महासचिव आर्यवीर आर्य ने भी अपने विचार रखते हुए छत्तीसगढ़ में गोल्फ खेल के प्रति बढ़ती रुचि और समर्थन की सराहना की। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार के रूप में पंजाब को प्रथम पुरस्कार के तहत 10 लाख रुपये नकद, वाउचर, और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया, जबकि महाराष्ट्र को 6 लाख रुपये नकद, वाउचर, और ट्रॉफी प्रदान की गई।