छत्तीसगढ़
Trending
अच्छी ख़बर : छत्तीसगढ़ के पेंशनरों को साय सरकार ने दी बड़ी सौगात, महंगाई राहत दर में बढ़ोतरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पेंशनभोगियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। साय सरकार ने पेंशनरों को दी जाने वाली महंगाई राहत (Dearness Relief) की दरों में वृद्धि का आदेश जारी किया है। नई दरें 1 मार्च 2025 से प्रभावी होंगी।
आदेश के मुताबिक, सातवें वेतनमान के तहत पेंशनरों को अब 53 प्रतिशत महंगाई राहत दी जाएगी, जबकि छठवें वेतनमान के अंतर्गत यह दर बढ़ाकर 246 प्रतिशत कर दी गई है।
इस संबंध में वित्त विभाग, मंत्रालय द्वारा सभी विभागों, अध्यक्ष राजस्व मंडल बिलासपुर, विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों और कलेक्टरों को आधिकारिक पत्र जारी कर आदेश की जानकारी दी गई है।
पेंशनरों के हित में लिया गया यह फैसला महंगाई के इस दौर में उन्हें आर्थिक रूप से सहारा देने वाला साबित होगा।