समस्याओं के समाधान की मिसाल बना सुशासन तिहार : पंडरभठा में लगा समाधान शिविर, जनता से संवाद और सेवा के लिए विधायक अनुज शर्मा की सहभागिता

रायपुर, 17 मई 2025 धरसींवा विधानसभा के ग्राम पंडरभठा में सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल और धरसींवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा ने ग्रामीणों से संवाद कर उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान किया।

शिविर में किसानों को ऋण पुस्तिका, जरूरतमंदों को राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, ट्राइसाइकिल, मछली विक्रेताओं को आइस बॉक्स और पात्र हितग्राहियों को भूमि पट्टा वितरित किया गया। कार्यक्रम में विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि “यह केवल आवेदन लेने या समस्याएं सुनने का अभियान नहीं, बल्कि जनता और शासन के बीच विश्वास का सेतु बन चुका है।” उन्होंने इसे सरकार को जनता के द्वार तक लाने की महत्वपूर्ण पहल बताया।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह अभियान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुशासन और जनसेवा के संकल्प को धरातल पर उतारने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि जनता की हर समस्या का त्वरित समाधान इस शिविर का प्रमुख उद्देश्य है।
समाधान शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं और现场 मौजूद अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष श्याम नारंग, पूर्व विधायक देवजी पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, उपाध्यक्ष संदीप यदु सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।
सुशासन तिहार 5 मई से 31 मई तक चलाया जा रहा है और यह अभियान गांव-गांव जाकर शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा रहा है।