छत्तीसगढ़
Trending

छत्तीसगढ़ में नशे का किंगपिन गिरफ्तार: 20 साल से नशीली दवाओं का कारोबार, चार राज्यों में नेटवर्क और करोड़ों की संपत्ति का खुलासा

बिलासपुर, 28 दिसंबर 2024 नशे के बड़े सौदागर संजीव उर्फ सुच्चा सिंह को बिलासपुर पुलिस ने जबलपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले 20 वर्षों से नशीली दवाओं की सप्लाई कर रहा था। उसके खिलाफ बिलासपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत छह मामले दर्ज हैं।

एसपी रजनेश सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 2007 में कोनी थाना में आरोपी के खिलाफ पहला मामला दर्ज किया गया था। पुलिस का दावा है कि आरोपी ने ही बिलासपुर में नशे के कारोबार की शुरुआत की थी। इसके बाद उसने धीरे-धीरे छत्तीसगढ़ के साथ मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली में अपना नेटवर्क फैलाया।

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने एंड-टू-एंड जांच के बाद आरोपी को हिरासत में लिया। फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन के दौरान करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है। पुलिस अब आरोपी की संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू करेगी।

नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन निमितेश सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई थी। इस टीम ने आरोपी के बैंक अकाउंट और संपत्तियों की जानकारी जुटाई। जांच में पाया गया कि आरोपी पिछले 20 वर्षों से नशीली दवाओं की सप्लाई से बड़ी रकम कमा रहा था।

आरोपी की संपत्ति

  1. नागपुर के मोदा में चार दुकानें और जमीन
  2. दिल्ली के फरीदाबाद में अग्रवाल प्रॉपर्टीज के साथ जमीन का समझौता।
  3. जबलपुर के परसवाड़ा क्षेत्र में तीन जमीनों की रजिस्ट्री।

गिरफ्तारी की प्रक्रिया
तकनीकी साक्ष्यों और पता-तलाश के बाद पता चला कि आरोपी जबलपुर में छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस टीम ने जबलपुर में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button