कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा का दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में जनसंपर्क अभियान, वोट मांगने उतरे युवा कांग्रेस अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता

रायपुर, 28 अक्टूबर 2024 – कांग्रेस के दक्षिण विधानसभा उपचुनाव प्रत्याशी आकाश शर्मा ने आज ब्राह्मणपारा, सुंदरलाल शर्मा, और वामनराव लाखे वार्ड में व्यापक जनसंपर्क किया। उनके समर्थन में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब, पूर्व विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा, पूर्व विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा, और सभापति प्रमोद दुबे ने क्षेत्रवासियों से वोट देने की अपील की।

सुबह 9 बजे ब्राह्मणपारा के हनुमान मंदिर से सारथी चौक तक आकाश शर्मा ने जनसंपर्क अभियान शुरू किया और सारथी चौक पर महिलाओं की एक सभा को भी संबोधित किया।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भानु चिब ने आकाश शर्मा के समर्थन में बोलते हुए कहा, “मैं आकाश को पिछले 10 वर्षों से जानता हूं। वह एक मेहनती और जुझारू नेता है, जिसने प्रदेश से लेकर दिल्ली तक संघर्ष किया है। इस उपचुनाव में आकाश को समर्थन देकर आप एक युवा, मेहनती साथी को आगे बढ़ा रहे हैं। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि इस बार दक्षिण विधानसभा में एक सक्रिय युवा प्रत्याशी को चुने।”
आकाश शर्मा ने कहा, “आज मैंने तीन वार्डों में जनसंपर्क किया। मुझे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलदीप सिंह जुनेजा, सभापति प्रमोद दुबे, अनीता योगेंद्र शर्मा और दिल्ली से आए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब का समर्थन प्राप्त हुआ। इस चुनाव में, मैं आप सभी से एक छोटे भाई और बेटे के नाते समर्थन की अपील करता हूं। मैं वादा करता हूं कि आने वाले समय में आपके सुख-दुख में हमेशा खड़ा रहूंगा।”
आकाश शर्मा ने दक्षिण विधानसभा में बढ़ते नशे के कारोबार और अपराध की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा, “हम सभी मिलकर क्षेत्र से नशे को खत्म करेंगे। भारतीय जनता पार्टी की सरकार और उनके प्रत्याशी इस क्षेत्र के लिए कुछ नहीं कर सके हैं। इस बार आप सभी अपने मत का प्रयोग एक युवा और आपके बीच के छोटे भाई को समर्थन देकर करें और क्षेत्र में एक सक्रिय नेता को चुनें।”