सुशासन और जनसेवा पर फोकस: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज होगी कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस

रायपुर, 12 अक्टूबर 2025।छत्तीसगढ़ में सुशासन, पारदर्शिता और जनहित को लेकर आज एक अहम बैठक आयोजित की जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज सुबह 10:30 बजे नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस होगी।
इस उच्चस्तरीय बैठक में सभी विभागीय सचिव, संभागायुक्त और जिला कलेक्टर शामिल रहेंगे। सम्मेलन में शासकीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, प्रशासनिक सुशासन की स्थिति, तथा जनसेवा की गुणवत्ता पर विस्तृत समीक्षा की जाएगी।
मुख्यमंत्री साय बैठक के दौरान विकास योजनाओं की प्रगति, हितग्राही मूलक योजनाओं की पहुँच और फील्ड स्तर पर प्रशासनिक जवाबदेही को लेकर निर्देश दे सकते हैं। राज्य सरकार का फोकस शासन व्यवस्था को अधिक पारदर्शी और परिणाममुखी बनाने पर रहेगा।
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री विभागों के बीच बेहतर समन्वय और जनता से जुड़े मुद्दों के त्वरित समाधान पर भी विशेष जोर देंगे।



