
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज गुढियारी में होने वाले विशाल कावड यात्रा के कार्यक्रम में शामिल हुए । जिसके लिए वे गुड़ियारी के मारुति मंगल भवन में शामिल होकर प्रस्थान कर राज्य अतिथि गृह पहुंचेंगे|
बता दे कि आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सुबह 9:30 को अपने मुख्यमंत्री निवास से गुढियारी के लिये प्रस्थान करेंगे। फिर वे 9:40 को मंगल भवन गुढियारी me उनका आगमन होगा। इसके बाद 9:40 से 10:15 तक वे विशाल कावड़ में शामिल होंगे। 10 :15 को गुढियारी से प्रस्थान करेंगे और 10:25 को शंकर नगर के राज्य अतिथि गृह पहुना के लिये उनका होगा और 10:25 से 12:00 तक वे वहीं आरक्षित रहेंगे। 12:00 को वे वापस अपने मुख्यमंत्री निवास के लिये प्रस्थान होंगे।



