
रायपुर, 08 मार्च 2025 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत पर आधारित कॉफी टेबल बुक “सोल ऑफ द सॉयल: लाइफ्स रिदम्स इन छत्तीसगढ़” का विमोचन किया। यह पुस्तक आईएएस, आईपीएस और आईएफएस ऑफिसर्स वाइफ एसोसिएशन की संयुक्त परिकल्पना है।

इस अवसर पर आईएएस ऑफिसर्स वाइफ एसोसिएशन की अध्यक्ष रितु जैन, आईपीएस ऑफिसर्स वाइफ एसोसिएशन की अध्यक्ष ज्योति गौतम और आईएफएस ऑफिसर्स वाइफ एसोसिएशन की अध्यक्ष ज्योति साहू सहित तीनों एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह पुस्तक छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।