छत्तीसगढ़
Trending

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर जिले के 43 समाजों को भवन निर्माण के लिए 9 करोड़ 25 लाख रुपए की स्वीकृति दी- विधायक शैलेष पांडेय ने जताया आभार

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 11 से 13 मई के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत बिलासपुर जिले में की गई घोषणाओं पर अमल होना शुरू हो गया है . सामान्य प्रशासन विभाग ने बिलासपुर जिले के 43 विभिन्न समाज को 9 करोड़ 25 लाख रुपए का स्वीकृति आदेश जारी कर दिया हैं .नगर विधायक शैलेष पाण्डेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि हमारी सरकार सभी वर्गों का ख्याल रखते हुए विकास की दिशा में आगे बढ़ रही है . जिला बिलासपुर में विगत दिनों आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विभिन्न समाजों को भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत करने की घोषणा की थी जिसके तहत सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है .नगर विधायक शैलेश पाण्डेय ने विभिन्न समाजों के लिए स्वीकृत की गई राशि की सूची भी जारी की है जिसमें प्रमुख रूप से 43 समाज शामिल हैं .1- भोई समाज के सामाजिक मुक्तिधाम की बाउंड्री वॉल निर्माण हेतु 10 लाख रुपये

2- बिझंवार समाज पोड़ी नरगोड़ा में सामाजिक समुदायिक भवन निर्माण हेतु 20 लाख रुपए

3- गुप्ता समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण हेतु 20 लाख रुपये4- मरार पटेल समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण हेतु 10 लाख रुपये5- केवट समाज हेतु चाट ईडी में छात्रावास निर्माण हेतु 25 लाख रुपये6- धिवर समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण हेतु 25 लाख रुपये7- मुस्लिम समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण हेतु 25 लाख रुपये8- मानिकपुरी पनिका समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण हेतु 25 लाख रुपये9- अधूरा शिकारी आदिवासी समाज हेतु रतनपुर में सामाजिक भवन निर्माण हेतु 25 लाख रुपये10- जयसवाल समाज हेतु सामाजिक निर्माण हेतु 25 लाख रुपये11- गुप्ता समाज लखराम हेतु लखराम में सामाजिक भवन निर्माण हेतु 10 लाख रुपये12- गंधर्व महिला समाज हेतु सेंदरी में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 10 लाख रुपये13- डडसेना कलार समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण हेतु 30 लाख रुपये14- कतिया समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण हेतु 20 लाख रुपये15- मोवार समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण हेतु 20 लाख रुपये16- श्री जगन्नाथ कोलता समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण 20 लाख रुपये17- बरई समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण 20 लाख रुपये18- विश्वकर्मा समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण 20 लाख रुपये19- पटेल समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण 20 लाख रुपये20- प्रगतिशील जायसवाल समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण 25 लाख रुपये21- छत्तीसगढ़िया अग्रवाल समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण 25 लाख रुपये22- कन्नौजिया राठौर समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण 25 लाख23- अघरिया समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण 20 लाख रुपये24- हो-मुण्डा समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण 15 लाख रुपये25- डोमार-महेत्तर समाज हेतु लाईब्रेरी निर्माण 10 लाख रुपये26- मराठा समाज के सामाजिक भवन के जीर्णोद्धार हेतु 15 लाख रुपये27- कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज बिलासपुर के लिए सामाजिक भवन निर्माण 30 लाख रुपये28- छत्तीसगढ़ निषाद समाज के लिए सामाजिक भवन निर्माण 15 लाख रुपये29- यादव समाज के लिए सामाजिक भवन निर्माण 30 लाख रुपये30- झोपडपारा एवं मंगला में कब्रिस्तान बाउण्ड्रीवाल एवं शेड निर्माण (प्रत्येक कार्य के 20-20 लाख) तथाउस्लापुर में मुस्लिम समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण 30 लाख रुपये31- कायस्थ समाज के लिए सामाजिक भवन निर्माण 25 लाख रुपये32- ईस्लामिया मदरसा स्कूल के जीर्णोद्धार हेतु 10 लाख रुपये33- देवरीखुर्द स्थित यादव समाज के जमीन पर सामाजिक भवन निर्माण 10 लाख रुपये34- नेवसा तहसील बेलतरा में साहू समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण 20 लाख रुपये35- ईमलीपारा स्थित कुशवाहा काछी समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण हेतु 15 लाख36- लिंगियाडीह में बोलर समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण 20 लाख रुपये37- निरंकारी मण्डल इमलीपारा में स्थित सामाजिक भवन में वाहन शेड निर्माण 20 लाख रुपये38 – भोई महेरा समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण 20 लाख रुपये39- लिंगियाडीह में स्थित भूमि पर कैवर्त समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण 10 लाख रुपये40- जबड़ापारा सरकण्डा में स्थित जमीन पर चन्द्रा समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण 25 लाख रुपये41- उसलापुर स्थित जमीन पर कंवर समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण 20 लाख रुपये42- सेवा समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण 20 लाख रुपये43- चकरभाटा में सनाड्य क्षत्रिय कुर्मी समाज के भवन परिसर सभागार के लिए 50 लाख रुपये.

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button