छत्तीसगढ़
Trending

छत्तीसगढ़ बजट 2025: वित्त मंत्री ओ पी चौधरी आज पेश करेंगे 1.60 लाख करोड़ का बजट, युवाओं को मिल सकती है बड़ी सौगात!

रायपुर, 03 मार्च 2025 छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज वित्त मंत्री ओ पी चौधरी वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगे। माना जा रहा है कि इस बार का बजट 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपए से अधिक का हो सकता है। यह बजट सभी के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि सरकार में आने के बाद यह उनका दूसरा बजट होगा। अब देखना होगा कि यह बजट कितना लाभकारी साबित होता है। बजट दोपहर 12:30 बजे पेश किया जाएगा, जिसका लाइव प्रसारण सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध रहेगा।

बजट से पहले कैबिनेट की बैठक

बजट पेश होने से पहले दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होगी। यह बैठक विधानसभा में ही मुख्यमंत्री कक्ष में आयोजित की जाएगी, जहां बजट से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा संभव है।

युवाओं के लिए बड़ा दिन

माना जा रहा है कि इस बजट में वित्त मंत्री बेरोजगार युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर खोल सकते हैं। खासकर शिक्षक भर्ती की संभावनाओं को लेकर युवाओं में उत्सुकता है। ऐसे में सभी की निगाहें इस बजट पर टिकी हैं, जिससे रोजगार की दिशा में बड़े फैसलों की उम्मीद की जा रही है।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button