
बिरगांव, रायपुर: छठ पूजा के शुभ अवसर पर भोजपुरी समाज एवं छठ पूजा समिति, व्यास तालाब, वीरगांव ने अपनी मेहनत और समर्पण से तालाब को छठ व्रतियों के लिए संध्या अर्घ्य के लिए पूरी तरह सजाकर तैयार कर दिया है। समिति के वरिष्ठ सदस्यों, रंजय सिंह और रविंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि पिछले दस दिनों से समिति के सदस्य तालाब की साज-सज्जा और साफ-सफाई में लगे हुए थे, ताकि व्रतियों और सूर्य उपासकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
रंजय सिंह ने बताया कि बिरगांव, हीरापुर और उरला में उत्तर भारतीय और बिहार समाज के परिवारों की अच्छी-खासी संख्या है। छठ पूजा को उनके सुविधा के अनुसार आयोजित करने के लिए समिति पिछले पांच वर्षों से व्यास तालाब को विशेष रूप से तैयार कर रही है। इस वर्ष भी एक महीने पहले से तैयारी शुरू कर दी गई थी।
उन्होंने स्थानीय निवासियों और क्षेत्रवासियों का भी आभार व्यक्त किया, जिनका समर्थन हर वर्ष छठ पूजा की तैयारियों में मिलता है। समिति के सदस्य अजय सिंह, जिन्हें गोल्डन मैन के नाम से भी जाना जाता है, इस मौके पर उपस्थित रहे।