छत्तीसगढ़
Trending

CG ED BREAKING : पूर्व मंत्री कवासी लखमा के करीबी कांग्रेस नेता सुशील ओझा के घर ED का छापा

रायपुर, 28 दिसंबर 2024| छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब घोटाला मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा के घर पर छापा मारा। ईडी की टीम ने रायपुर के धरमपूरा स्थित उनके आवास पर छानबीन की।

करीबियों पर भी गिरी गाज
इस छापेमारी के दौरान कवासी लखमा के करीबी माने जाने वाले सुशील ओझा के रायपुर के चौबे कॉलोनी स्थित घर पर भी ईडी की टीम पहुंची और पूछताछ शुरू की।

इसके साथ ही, सुकमा में उनके बेटे हरीश कवासी के शासकीय आवास पर भी ईडी ने छापा मारा। सुकमा के नगरपालिका अध्यक्ष राजू साहू के घर पर भी अधिकारी जांच कर रहे हैं।

2,161 करोड़ के शराब घोटाले में कार्रवाई
ईडी ने अपनी जांच में पाया है कि भूपेश बघेल सरकार के दौरान शराब सिंडिकेट के जरिए 2,161 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ। आरोप है कि तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा को भी इस सिंडिकेट की जानकारी थी और उन्हें हर महीने 50 लाख रुपए का कमीशन दिया जाता था।

ACB ने इस मामले में 70 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें कवासी लखमा का नाम भी शामिल है। ईडी ने इस घोटाले में गहराई से जांच करते हुए कार्रवाई तेज कर दी है।

शासन और नेताओं पर सवाल
ईडी की रिपोर्ट के अनुसार, यह पूरा सिंडिकेट सरकारी इशारों पर काम कर रहा था। अब इस कार्रवाई से प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है और मामले की गंभीरता से जांच जारी है।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button