छत्तीसगढ़
Trending
BIG BREAKING : जनजातीय गौरव दिवस पर 15 नवंबर को छत्तीसगढ़ आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, नवा रायपुर में वीर नारायण सिंह संग्रहालय का करेंगे उद्घाटन**

रायपुर, 26 अक्टूबर 2024| देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जनजातीय समाज की विभिन्न विभूतियों के साथ संवाद भी करेंगे।
प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। 45 करोड़ की लागत से बने इस संग्रहालय का निर्माण लगभग 10 एकड़ भूमि पर किया गया है, जो छत्तीसगढ़ के आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित है। जनजातीय समाज के प्रमुख नेता और विशिष्ट व्यक्तित्व भी इस विशेष अवसर पर मौजूद रहेंगे।