रायपुर में बड़ी कार्रवाई: 16.20 लीटर अवैध देसी शराब के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, ई-रिक्शा जब्त, आबकारी विभाग का तस्करों पर बड़ा शिकंजा

रायपुर, 17 जनवरी 2025| आबकारी आयुक्त और कलेक्टर जिला रायपुर के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
दिनांक 15-16 जनवरी 2025 की रात मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपी नितिन कुमार जोशी और नरेशराम जाल को अवैध देसी शराब ले जाते हुए पकड़ा गया। उनके कब्जे से 50 पाव (9.00 लीटर) और 40 पाव (7.20 लीटर) देसी शराब जब्त की गई। आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 59(क) के तहत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रजनीश तिवारी, आबकारी उप निरीक्षक आशीष सिंह और अन्य अधिकारियों का विशेष योगदान रहा।
आबकारी विभाग ने कहा कि अवैध शराब की तस्करी और बिक्री पर पूरी तरह से नियंत्रण रखने के लिए अभियान जारी रहेगा। नागरिकों से अपील है कि किसी भी प्रकार की सूचना या शिकायत आबकारी नियंत्रण कक्ष (0771-2428201) पर दर्ज कराएं|