
रायपुर, 31 जुलाई 2025। राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में धर्मांतरण को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। मंगलवार रात मुर्रा भट्टी इलाके में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक मकान पर दबिश दी, जहां कथित तौर पर प्रार्थना सभा के बहाने धर्मांतरण किया जा रहा था।
बजरंग दल कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भुनेश्वर यादव के मकान में चल रही प्रार्थना सभा के जरिए करीब 70 लोगों का धर्मांतरण करवाया जा रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गई, जिससे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और पांच लोगों को हिरासत में लिया। गुढ़ियारी थाना प्रभारी भेखलाल चंद्राकर ने बताया कि रात करीब 8 बजे सूचना मिली थी कि भुनेश्वर यादव के घर में बवाल हो रहा है। मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया गया और 5 लोगों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है।
पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। धर्मांतरण के आरोपों की पुष्टि के लिए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। वहीं, बजरंग दल ने इस घटना को लेकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।