छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में शराबी शिक्षकों पर गिरेगी गाज, FIR और बर्खास्तगी की तैयारी

रायपुर, 13 सितंबर 2025 छत्तीसगढ़ सरकार अब स्कूल में शराब पीकर जाने वाले शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई करने जा रही है। स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने साफ कहा है कि शराब के नशे में कक्षा में पहुंचने वाले शिक्षकों को बर्खास्त किया जाएगा और उनके खिलाफ FIR भी दर्ज होगी।

मंत्री यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एक ओर सरकार शिक्षकों के वेतन और सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी कर रही है, वहीं दूसरी ओर शिक्षकों का अनुशासन और जिम्मेदारी निभाना उतना ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचकर बच्चों की पढ़ाई बिगाड़ रहे हैं और समय गुजारने में मटरगस्ती कर रहे हैं।

उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे शिक्षकों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार की सख्ती का मकसद बच्चों की पढ़ाई और भविष्य को सुरक्षित करना है। शिकायत मिलने पर जांच होगी और दोषी पाए जाने वाले शिक्षकों को नौकरी से बाहर कर सीधे पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से कई मामले सामने आए थे, जिनमें शिक्षक शराब पीकर स्कूल पहुंचे थे। इससे न सिर्फ बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई, बल्कि उनके व्यवहार पर भी गलत असर पड़ा। अब सरकार ने ऐसे शिक्षकों पर नकेल कसने का फैसला लिया है।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button